‘क्या-क्या नहीं सृष्टा ने उसको दिया’- हिंदी कविता- PAMIT Hindi Poems

क्या-क्या नहीं सृष्टा ने उसको दिया,
पर, हैरत ये है, उसे दिखाई क्या दिया !

कैसा है वह, पंकज को पहचानता नहीं,
हैरत ये है, खुद को पंक से भिन्न जानता नहीं।

समय की चाल तय है, वह ग्रस लेगा उसे,
अनिश्चित है कब, कहाँ, यह व्याल डस लेगा उसे !

बाजार की भीड़ में वह खुद दांव पर है,
नहीं पता उसे, वह समूचा मामूली भाव पर है।

पूछता हूँ, क्या पाया है, तो जेबें दिखाता है,
मैं होता हूँ मौन, तो बोलना मुझे सिखाता है।

अपनी हँसी का, खुशी का, सौदा किया करता है,
अमृत का नाम दे, कई घूँट विष पिया करता है।

खुद से मुलाकात नहीं करता, दूरी बनाता है,
इसी कारण से वह अपनी जिंदगी अधूरी बनाता है।

गुलदस्तों के गुल सूखने पर भी नहीं चौंकता,
है आदमी, लेकिन नौकरों पर कुत्तों जैसे भौंकता।

गहरी नींद है बहुत उसकी, चेतना कब जगेगी?
शायद तब, जब जीवन के अंत में एक ‘ओह’ निकलेगी।

-PAMIT Hindi

अन्य पढ़ने योग्य कविताएं

तब तब तृप्त हुआ हूँ- हिंदी कविता- PAmit Hindi Poems

‘जीवन का हुलिया’- हिंदी कविता- PAmit Hindi Poems

‘मैं कविता लिखूँ गर’- हिंदी कविता- PAmit Hindi Poems

‘अब डर नहीं है’- हिंदी कविता- PAmit Hindi Poems

‘सावधान! बच्चे उतर रहे हैं’- हिंदी कविता- PAmit Hindi Poems

नवीनतम पोस्टस



“‘क्या-क्या नहीं सृष्टा ने उसको दिया’- हिंदी कविता- PAMIT Hindi Poems” के लिए प्रतिक्रिया 5

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें